100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

सेमीकॉन इंडिया 2025 में विक्रम-32 बिट चिप की प्रस्तुति

Lokesh Pal September 03, 2025 03:51 42 0

संदर्भ

इसरो की सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (Semiconductor Laboratory- SCL) द्वारा विकसित भारत का पहला पूर्ण स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर, विक्रम-32 को सेमीकॉन इंडिया 2025 में भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो भारत की सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।

सेमीकॉन इंडिया के बारे में

  • आयोजन: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (India Semiconductor Mission- ISM) और वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग संघ, SEMI द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित।
  • हितधारक जुड़ाव: उद्योग जगत के व्यक्तित्व, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और स्टार्ट-अप्स को एक साथ लाता है।
  • भूमिका: सीमा पार साझेदारी, प्रौद्योगिकी उन्नति को बढ़ावा देता है, और वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य शृंखला में भारत की बढ़ती क्षमता को प्रदर्शित करता है।
  • पिछले संस्करण: वर्ष 2022 (बंगलूरू), वर्ष 2023 (गांधीनगर), वर्ष 2024 (ग्रेटर नोएडा)।

वर्ष 2025 सम्मेलन की मुख्य विशेषताएँ

  • फोकस: एक मजबूत, लचीला और सतत् सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण।
  • विशेषताएँ: इसमें 6 देशों की गोलमेज चर्चाएँ, देशों के पवेलियन और कार्यबल विकास एवं स्टार्ट-अप के लिए समर्पित मंडप भी शामिल होंगे।

विक्रम-32 चिप के बारे में

  • विकास: इसरो की सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (SCL), पंजाब द्वारा निर्मित।
  • अंतरिक्ष परीक्षण: PSLV-C60 मिशन के दौरान अंतरिक्ष में प्रारंभिक विक्रम 3201 उपकरणों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया, जिससे भविष्य के मिशनों के लिए विश्वसनीयता को बढ़ावा मिलेगा।
  • महत्त्व: इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (वर्ष 2021) के बाद से भारत की चिप-निर्माण क्षमताओं में तीव्र प्रगति को दर्शाता है।
  • तकनीकी सुविधाएँ
    • प्रोसेसर: 32-बिट आर्किटेक्चर, 32-बिट खंडों (Chunks) में डेटा प्रोसेस करता है तथा दशमलव अंकगणित का समर्थन करता है।
    • मजबूती: चरम अंतरिक्ष स्थितियों का सामना करने के लिए निर्मित।
    • क्षमताएँ: लार्ज मेमोरी का प्रबंधन करता है और उपग्रहों एवं स्पेस लॉन्च व्हीकल के लिए जटिल निर्देशों को निष्पादित करता है।
  • अनुप्रयोग: उपग्रह प्रक्षेपण, अंतरिक्ष वाहन, रक्षा, एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव और ऊर्जा क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन

  • स्थापना: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत ₹76,000 करोड़ के वित्तीय परिव्यय के साथ वर्ष 2021 में शुरू किया गया।
  • उद्देश्य: वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य शृंखलाओं में भारत की भूमिका को मजबूत करने के लिए एक स्थायी सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम का निर्माण करना।
  • वित्तीय सहायता: सेमीकंडक्टर निर्माण, डिस्प्ले निर्माण और चिप डिजाइन में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन प्रदान करता है।
  • वर्तमान स्थिति: भारत में छह राज्यों में ₹1.6 लाख करोड़ के कुल निवेश के साथ 10 स्वीकृत सेमीकंडक्टर परियोजनाएँ संचालित हैं।
    • उदाहरण के लिए, ओडिशा में पहला व्यावसायिक सिलिकॉन कार्बाइड कारखाना।
  • मिशन फोकस
    • चिप निर्माण: विश्व स्तरीय सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन स्थापित करना।
    • पैकेजिंग और परीक्षण: उन्नत परीक्षण और पैकेजिंग अवसंरचना का निर्माण करना।
    • स्टार्टअप सहायता: भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा नवाचार और चिप डिजाइन को प्रोत्साहित करना।
    • कौशल विकास: सेमीकंडक्टर तकनीकों में इंजीनियरों को प्रशिक्षित करना।
    • वैश्विक निवेश: भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र में निवेश के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करना।
  • इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत योजनाएँ
    • भारत में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने की योजना।
    • भारत में डिस्प्ले फैब स्थापित करने की योजना।
    • भारत में कंपाउंड सेमीकंडक्टर/सिलिकॉन फोटोनिक्स/सेंसर फैब और सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग (ATMP)/OSAT  सुविधाएँ स्थापित करने की योजना।
    • डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.