100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

IOC-UNESCO द्वारा गाँवों को ‘सुनामी रेडी’ के रूप में मान्यता

Lokesh Pal November 19, 2024 02:07 96 0

संदर्भ

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन-अंतर-सरकारी समुद्र विज्ञान आयोग (Intergovernmental Oceanographic Commission of the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organisation: IOC-UNESCO) ने इंडोनेशिया में दूसरे वैश्विक सुनामी संगोष्ठी (Global Tsunami Symposium) के दौरान ओडिशा के 24 तटीय गाँवों को ‘सुनामी रेडी’ (Tsunami Ready) के रूप में मान्यता दी है।

पृष्ठभूमि

  • सुनामी के बारे में: यह भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट आदि के मद्देनजर एक बड़ी जल राशि  के विस्थापन के कारण जल निकाय में तरंगों की एक शृंखला है। उदाहरण के रूप में 26 दिसंबर, 2004 में हिंद महासागर क्षेत्र में सुनामी की घटना, जिसे आचे सुनामी (Aceh Tsunami) के नाम से भी जाना जाता है।
    • प्रभाव: इस सुनामी की घटना के कारण 2,28,000 लोगों की जान चली गई, 1.6 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए और 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ।
  • चुनौतियाँ
    • हिंद महासागरीय क्षेत्र के लिए कोई सुनामी चेतावनी प्रणाली नहीं है।
    • सुनामी जोखिमों के बारे में जागरूकता अत्यंत सीमित है।
  • परिणाम: संवेदनशील महासागर घाटियों में क्षेत्रीय सुनामी चेतावनी प्रणालियों की स्थापना की गई।
  • विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day): यह 5 नवंबर को मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य सुनामी जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा तैयारी एवं पूर्व चेतावनी प्रणालियों पर जोर देना है।

‘सुनामी रेडी विलेज’ (Tsunami Ready Villages)  के बारे में

  • सुनामी रेडी विलेज (Tsunami Ready Villages) तटीय समुदाय/गाँव हैं, जिन्हें सुनामी के खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु उनकी तैयारियों के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन-अंतर-सरकारी समुद्र विज्ञान आयोग (UNESCO-IOC) के सुनामी रेडी रिकग्नीशन कार्यक्रम (Tsunami Ready Recognition Programme- TRRP) के तहत मान्यता दी गई है। 
  • इन ‘सुनामी रेडी विलेज’ में आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ हैं:
    • हितधारकों का प्रशिक्षण।
    • सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम।
    • सुनामी प्रबंधन योजनाओं का विकास।
    • निकासी मार्गों की पहचान।
    • तैयारी के लिए मॉक ड्रिल।
  • हाल ही में मान्यता प्राप्त गाँव: ये गाँव बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और गंजम के छह तटीय जिलों में अवस्थित हैं।
  • सुनामी रेडी मान्यता प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण (Renewal Of Tsunami Ready Recognition Certificates): दो गाँवों, नोलियासाही (जगतसिंहपुर) और वेंकटरायपुर (गंजम) के प्रमाण-पत्रों का नवीनीकरण किया गया, जिन्हें शुरू में वर्ष 2020 में मान्यता दी गई थी।
  • सत्यापन प्रक्रिया निरीक्षण
    • ‘नेशनल सुनामी रेडी रिकग्नीशन बोर्ड’ (National Tsunami Ready Recognition Board- NTRB) द्वारा संचालित।
      • ‘नेशनल सुनामी रेडी रिकग्नीशन बोर्ड’ (NTRB) में भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (Indian National Centre for Ocean Information Services- INCOIS) के वैज्ञानिक और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority- NDMA) के अधिकारी शामिल हैं।
      • NTRB ‘सुनामी रेडी’ आवेदन की समीक्षा और अनुमोदन के लिए जिम्मेदार है।
    • मानदंड: 12 विशिष्ट संकेतकों पर आधारित मूल्यांकन किया जाता है।
  • अनुशंसा: सत्यापन के बाद, NTRB ने ओडिशा के इन 26 तटीय गाँवों के समुदायों को ‘सुनामी रेडी’ समुदायों के रूप में मान्यता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन-अंतर-सरकारी समुद्र विज्ञान आयोग (IOC-UNESCO) को अनुशंसा प्रस्तुत की।
  • भविष्य की योजनाएँ
    • सुनामी-प्रवण गाँव
      • सुनामी-प्रवण गाँवों के रूप में ओडिशा सरकार ने 381 गाँवों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है।
      • ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Odisha State Disaster Management Authority- OSDMA) का लक्ष्य इन सभी समुदायों को ‘सुनामी रेडी’ के तौर पर तैयार करना है।

IOC-UNESCO और ‘सुनामी रेडी रिकग्नीशन प्रोग्राम’ (Tsunami Ready Recognition Programme- TRRP) के बारे में

  • यूनेस्को का अंतर-सरकारी महासागरीय आयोग (IOC/UNESCO) महासागर, तटों और समुद्री संसाधनों के प्रबंधन में सुधार के लिए समुद्री विज्ञान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है।
  • IOC सतत् विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र महासागर विज्ञान दशक 2021-2030, ‘महासागर दशक’ (Ocean Decade) के समन्वय का प्रभारी है।
  • UNESCO-IOC सुनामी रेडी रिकग्नीशन प्रोग्राम (TRRP): TRRP शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रतिक्रिया योजना के माध्यम से सुनामी के लिए सामुदायिक तैयारी को बढ़ाता है।
    • IOC/UNESCO द्वारा 12 विशिष्ट संकेतकों पर समुदायों का मूल्यांकन किया जाता है।

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (Indian National Center for Ocean Information Services- INCOIS)

  • भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है, जो हैदराबाद में अवस्थित है।
  • भारत के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाला राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) भारत में आपदा प्रबंधन के लिए सर्वोच्च निकाय है।

द्वितीय UNESCO-IOC वैश्विक सुनामी संगोष्ठी (UNESCO-IOC Global Tsunami Symposium) के बारे में

  • थीम: ‘वर्ष 2004 हिंद महासागर सुनामी के दो दशक बाद: चिंतन और आगे की राह।’ (Two Decades After 2004 Indian Ocean Tsunami: Reflection and the Way Forward)
  • तिथियाँ: 11-14 नवंबर, 2024 तक आयोजित।
  • स्थान: बांदा आचे, इंडोनेशिया।
  • आयोजक: BMKG (मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी) के माध्यम से इंडोनेशिया सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
    • UNESCO-IOC  सुनामी रिजिलियंस सेक्शन (UNESCO-IOC Tsunami Resilience Section) और IUGG संयुक्त सुनामी आयोग (IUGG Joint Tsunami Commission) के साथ सहयोग।
  • संगोष्ठी के लक्ष्य
    • क्षेत्रीय योगदान की समीक्षा करना: संयुक्त राष्ट्र महासागर दशक सुनामी कार्यक्रम (Ocean Decade Tsunami Programme- ODTP) में योगदान की समीक्षा करना।
      •  ODTP प्रतिक्रिया समय को कम करके और सामुदायिक तत्परता को बढ़ाकर वैश्विक सुनामी चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने का एक प्रयास है।
    • संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों के साथ संरेखण: वर्ष 2030 तक सतत् विकास के लिए महासागर विज्ञान के संयुक्त राष्ट्र दशक के ‘सुरक्षित महासागर’ (Safe Ocean) परिणाम के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र महासागर दशक सुनामी कार्यक्रम (UN Ocean Decade Tsunami Programme- ODTP) के उद्देश्यों का समर्थन करना।
      • अधिक सटीक और समय पर सुनामी चेतावनियाँ जारी करना।
      • 100% जोखिमग्रस्त समुदाय सुनामी के खतरे के लिए तैयार एवं लचीलेपन को बढ़ावा देना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.