100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन (Wetland City Accreditation under Ramsar Convention)

Samsul Ansari January 06, 2024 02:50 310 0

संदर्भ

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन (Wetland City Accreditation- WCA) के लिए भारत से तीन नामांकन प्रस्तुत किए हैं।

संबंधित तथ्य

  • नामांकन: वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन (WCA) के तहत नामांकित पहले तीन भारतीय शहर इंदौर (मध्य प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश) और उदयपुर (राजस्थान) हैं।
  • इन शहरों के लिए संबद्ध आर्द्रभूमियाँ हैं:
    • सिरपुर वेटलैंड (इंदौर में रामसर साइट), यशवंत सागर (इंदौर के करीब रामसर साइट)
    • भोज वेटलैंड (भोपाल में रामसर साइट)
    • उदयपुर और उसके आसपास पाँच प्रमुख आर्द्रभूमियाँ- पिछोला, फतेह सागर, रंग सागर, स्वरूप सागर और दूध तलाई (Doodh Talai)

वेटलैंड सिटी प्रत्यायन (WCA) के बारे में

  • वेटलैंड सिटी प्रत्यायन वर्ष 2015 में आयोजित COP12 के दौरान रामसर कन्वेंशन का परिणाम है।
  • यह प्रकृति में स्वैच्छिक है और उन शहरों को मान्यता देता है जिन्होंने अपनी शहरी आर्द्रभूमि की सुरक्षा के लिए असाधारण कदम उठाए हैं।
  • महत्त्व: यह आर्द्रभूमि के संरक्षण में उनके प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता और ब्रांडिंग के अवसर प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

आर्द्रभूमियाँ (Wetlands) क्या हैं?

  • रामसर कन्वेंशन के अनुसार, ‘वेटलैंड्स’/ आर्द्रभूमियाँ दलदल, पंकभूमि, पीटलैंड या जलीय क्षेत्र हैं, ये प्राकृतिक या कृत्रिम, स्थायी या अस्थायी हो सकते हैं। इसमें जल स्थिर या बहता हुआ, ताजा, खारा या लवणीय हो सकता है।
    • इसमें समुद्री जल के क्षेत्र भी शामिल हैं, जिनकी गहराई कम ज्वार पर छह मीटर से अधिक नहीं होती है।

रामसर कन्वेंशन

  • यह वर्ष 1971 में रामसर (ईरान) में हस्ताक्षरित एक अंतरसरकारी संधि है, जो आर्द्रभूमि और उनके संसाधनों के संरक्षण एवं बुद्धिमानीपूर्ण उपयोग के लिए रूपरेखा प्रदान करती है।
  • वैश्विक भागीदारी: जनवरी 2024 तक, रामसर कन्वेंशन में 172 अनुबंधित पार्टियाँ हैं।
    • भारत अनुबंध करने वाले पक्षों में से एक है और पहले ही रामसर कन्वेंशन के तहत कुल 75 आर्द्रभूमि स्थलों की घोषणा कर चुका है।
  • मॉन्ट्रेक्स रिकॉर्ड: यह उन रामसर साइटों की सूची का एक रजिस्टर है, जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है और इसे वर्ष 1990 में लॉन्च किया गया था।

रामसर साइटों के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • भारत का सबसे बड़ा रामसर स्थल: लगभग 11,000 वर्ग किलोमीटर में फैला, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन भारत का सबसे बड़ा रामसर स्थल है। यह विश्व स्तर पर लुप्तप्राय बंगाल टाइगर के लिए एक महत्त्वपूर्ण आवास के रूप में कार्य करता है।
  • भारत की रामसर साइटों की भौगोलिक विविधता: भारत की रामसर साइटें उल्लेखनीय विविधता का प्रदर्शन करती हैं, जिनमें लद्दाख में त्सो कार (Tso Kar) और त्सो मोरीरी (Tso Moriri) जैसे ऊँचाई वाले स्थानों से लेकर ओडिशा में चिल्का झील जैसे तटीय क्षेत्रों तक शामिल हैं।

  • जलीय पक्षियों के लिए स्वर्ग (Waterfowl Paradise): ये स्थल एवं जलीय पक्षियों के लिए एक अभयारण्य प्रदान करते हैं, जिसमें राजहंस (Flamingo), पेलिकन (Pelican) और विभिन्न प्रवासी पक्षियों सहित लगभग 180 पक्षी प्रजातियाँ मौजूद रहती हैं।
  • तमिलनाडु का प्रभुत्त्व: यह सबसे अधिक रामसर साइटों वाले भारतीय राज्यों में अग्रणी है, जिसमें कुल 14 साइटें हैं। यह अपने आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
  • कर्नाटक में रंगनाथिटु पक्षी अभयारण्य (Ranganathittu Bird Sanctuary): यह पक्षी देखने वालों के लिए एक स्वर्ग के समान है क्योंकि यह रामसर साइट विविध पक्षी प्रजातियों का घर है।
  • राजस्थान में प्राचीन केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Ancient Keoladeo National Park): इसे पहले भरतपुर पक्षी अभयारण्य के रूप में जाना जाता था, राजस्थान के इस रामसर स्थल का एक समृद्ध इतिहास है और यह अपनी पक्षी विविधता के लिए प्रसिद्ध है, विशेषकर सर्दियों के मौसम में प्रवासी पक्षियों के आगमन के दौरान।
  • पोंग बाँध झील (Pong Dam Lake): हिमाचल प्रदेश में स्थित, यह रामसर साइट मध्य एशियाई फ्लाईवे (Central Asian Flyway) के साथ यात्रा करने वाले कई प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है।
  • शहरी आर्द्रभूमि: कुछ रामसर स्थल शहरी क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जिसका उदाहरण मुंबई में ठाणे क्रीक (Thane Creek) है, जो प्रकृति और शहरी विकास के सह-अस्तित्व को उजागर करता है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.