//php print_r(get_the_ID()); ?>
Lokesh Pal
May 31, 2024 05:00
451
0
हाल ही में एक अध्ययन से पता चला है कि तम्बाकू सेवन अनेक बीमारियों और उनसे होने वाली मृत्यु का सबसे व्यापक कारण बनता जा रहा है। यह न केवल इसका सेवन करने वालों को बल्कि इसकी खेती करने वालों को भी प्रभावित करता है। तम्बाकू उद्योग से निपटने के लिए तम्बाकू के उपयोग व उपभोग के वर्तमान रुझानों को समझना होगा जिसके लिए नवीनतम डेटा की आवश्यकता है।
भारत में तंबाकू महामारी के लिए मौजूदा कानूनों के सख्त क्रियान्वयन, उच्च कराधान नियमों, वैकल्पिक फसलों को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य समस्याओं, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभावों से निपटने के लिए अद्यतन आंकड़ों व उनकी अवस्थिति पर अमल करने की आवश्यकता है ताकि भारत को तंबाकू महामारी से बचाया जा सके।
प्रारंभिक परीक्षा पर आधारित प्रश्न : ( UPSC : 2019)प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पादप-समूह ‘नवीन विश्व (न्यू वर्ल्ड)’ में कृषि-योग्य बनाया गया तथा इसका प्रचलन ‘प्राचीन विश्व (ओल्ड वर्ल्ड)’ में था?
उत्तर: (a) मुख्य परीक्षा पर आधारित प्रश्न:जीएस-02: केंद्र और राज्यों द्वारा जनसंख्या के कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और इन योजनाओं का कार्यान्वयन।प्रश्न. भारत में तम्बाकू महामारी के बहुआयामी प्रभावों पर चर्चा करें। मौजूदा विधायी ढांचे और नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करें, तथा देश में तम्बाकू नियंत्रण को मजबूत करने के उपाय सुझाएँ। (15 अंक, 250 शब्द) |
<div class="new-fform">
</div>
Latest Comments