//php print_r(get_the_ID()); ?>
Lokesh Pal
January 27, 2026 05:00
13
0
भारत का जनसांख्यिकीय केंद्र अब ‘लाभांश’ (Dividend) से ‘वृद्धावस्था’ (Ageing) की ओर स्थानांतरित हो रहा है। राज्यों में असमान संक्रमण (Uneven Transition) ने राजकोषीय नीति, सामाजिक सुरक्षा और बुजुर्गों की देखभाल से जुड़ी चुनौतियों को उजागर किया है।
मजबूत राज्य हस्तक्षेप के बिना, गरिमापूर्ण वृद्धावस्था पर केवल अमीरों का विशेषाधिकार बनकर रह जाने का जोखिम है। इसलिए, भारत के जनसांख्यिकीय संक्रमण को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए अधिक सामाजिक निवेश, लिंग-संवेदनशील नीतियाँ, और सार्वजनिक वृद्ध देखभाल का विस्तार आवश्यक है।
मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यास प्रश्न:प्रश्न: भारत में जनसांख्यिकीय संक्रमण जनसंख्या की उम्र बढ़ने (Ageing) के कारण वित्तीय बोझ उत्पन्न कर रहा है, जिसमें व्यापक अंतर-राज्यीय विविधताएँ (Inter-State Variations) विद्यमान हैं। भारत में वृद्ध होती जनसंख्या के राजकोषीय और सामाजिक निहितार्थों का परीक्षण कीजिए। सामाजिक सुरक्षा को कमजोर किए बिना ‘देखभाल-अर्थव्यवस्था’ (Care-Economy) की लागतों को संबोधित करने के लिए व्यापक उपायों का सुझाव दीजिए। (15 अंक, 250 शब्द)
|
<div class="new-fform">
</div>

Latest Comments