स्टेपवाइज रिवीजन –
- 6 NCERT टेस्ट्स – NCERT टेस्ट्स का उद्देश्य बुनियादी स्पष्टता सुनिश्चित करनी है जिससे एक मज़बूत आधार का निर्माण हो सके 15 टॉपिकवाइज टेस्ट्स – इसके अंतर्गत स्टैंडर्ड किताबें और विभिन्न संदर्भ सामग्रियों के आधार पर प्रश्न तैयार किए जाएँगे
- 7 विषयवार सेक्शनल टेस्ट्स – ये विषय की समाप्ति के बाद आयोजित होने वाले टेस्ट्स होंगे जिनका उद्देश्य प्रत्येक विषय का अंतिम रिवीजन करना है.
- 9 फुल लेंथ टेस्ट्स – ये टेस्ट्स बिल्कुल UPSC परीक्षा की प्रकृति के होंगे, जिनका उद्देश्य UPSC प्रिलिम्स परीक्षा जैसे वातावरण में परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराना है.
- 3 विशेष टेस्ट्स – ये टेस्ट्स आर्थिक समीक्षा, इंडिया ईयर बुक, PIB तथा विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के विकल्पों पर आधारित होंगे.
02.समसामयिक घटनाक्रमों के साथ समायोजन: टेस्ट्स के प्रश्न तथा उनकी व्याख्याएँ समसामयिक घटनाक्रमों से जुड़ी होंगी, जिनमें सामान्य रूप से जनवरी 2025 से अप्रैल 2026 तक के समसामयिक घटनाक्रम शामिल होंगे.
03.PWOnlyIAS विशेष : इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को व्याख्या से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी से अवगत कराना है जो सामान्य रूप से व्याख्या के अंत में होगा.
05.The registration fee is included in the price of the batch which is showing on the website. The breakup of registration fee will be mentioned on invoice. You may be provided with access to Notes, PYQ’s. Mock Test Papers, AITS Test Series, Previous year batches & other materials, the access can vary depending on the batch you purchase, so that exact details might change from one batch to another.