100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

डिजिटल किसान ID

Lokesh Pal December 03, 2024 01:32 46 0

संदर्भ 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने राज्यों से ‘डिजिटल किसान ID’ जारी करने में तेजी लाने का आग्रह किया है, जिसे ‘किसान पहचान-पत्र’ (Kisan Pehchaan Patra) के रूप में जाना जाता है।

डिजिटल कृषि मिशन 

  • ‘डिजिटल कृषि’ शब्द का तात्पर्य खेती एवं अन्य कृषि प्रयासों में कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग से है।
  • केंद्र सरकार ने 2 सितंबर, 2024 को 1,940 करोड़ रुपये के केंद्र सरकार के हिस्से सहित 2,817 करोड़ रुपये के पर्याप्त वित्तीय परिव्यय के साथ ‘डिजिटल कृषि मिशन’ (Digital Agriculture Mission) को मंजूरी दी।
  • डिजिटल कृषि मिशन को विभिन्न डिजिटल कृषि पहलों का समर्थन करने के लिए एक व्यापक योजना के रूप में डिजाइन किया गया है।
  • इनमें डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) बनाना, डिजिटल सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण (Digital General Crop Estimation Survey- DGCES) को लागू करना और केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और शैक्षणिक तथा अनुसंधान संस्थानों द्वारा IT पहलों का समर्थन करना शामिल है।

‘किसान पहचान-पत्र’ या ‘फार्मर आईडी’ के बारे में

  • उद्देश्य: किसानों के लिए एक डिजिटल पहचान-पत्र, जिससे उनकी कृषि संबंधी जानकारी का डिजिटलीकरण हो सके तथा सरकारी योजनाओं तक उनकी पहुँच बढ़ सके।
  • इसमें शामिल हैं:
    • भूमि स्वामित्व डेटा।
    • पशुधन विवरण।
    • फसल पैटर्न और खेती की जाने वाली फसलों के प्रकार।
    • गाँव की भूमि के नक्शे।
  • किसान ID को आधार और राज्य भूमि अभिलेखों के साथ एकीकृत किया जाता है, जो ‘एग्री स्टैक’ (Agri Stack) पहल के तहत किसानों की रजिस्ट्री का मूल आधार बनता है।
    • एग्री स्टैक सरकार द्वारा एक डिजिटल बुनियादी ढाँचा पहल है, जिसका उद्देश्य भारत में कृषि क्षेत्र को बढ़ाने के लिए विभिन्न हितधारकों को एकजुट करना है।
    • यह किसानों के लिए बेहतर परिणाम और लाभ प्राप्त करने के लिए डेटा और डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाता है।
  • यह पहल केंद्र के डिजिटल कृषि मिशन का हिस्सा है।

किसानों के लिए लाभ

  • फसल बीमा और ऋण जैसी सुविधाओं तक पहुँच के साथ-साथ गाँव के भूमि मानचित्रों और फसल डेटा की जानकारी प्रदान करेगा।
  • बेहतर निगरानी और सहायता के लिए कृषि कार्यों को डिजिटल बनाने की दिशा में एक प्रभावकारी निर्णय साबित होगा।
  • बजट आवंटन: केंद्र सरकार के योगदान के साथ ₹1,940 करोड़ की कुल परियोजना लागत ₹2,817 करोड़ है।
    • विशेष सहायता योजना: किसानों की रजिस्ट्री बनाने के लिए अगस्त 2024 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा ₹5,000 करोड़ आवंटित किए गए।
    • पहुँच के लिए समय-सीमा: वर्ष 2024-25 के लिए पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत मार्च 2025 तक राज्यों के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • सरकार का लक्ष्य: चरणबद्ध तरीके से 11 करोड़ किसानों के लिए डिजिटल पहचान तैयार की जाएगी:
    • वित्त वर्ष 2024-25: 6 करोड़ किसान। 
    • वित्त वर्ष 2025-26: 3 करोड़ किसान। 
    • वित्त वर्ष 2026-27: 2 करोड़ किसान।

कार्यान्वयन रणनीति

  • पंजीकरण शिविरों का आयोजन: राज्य तेजी से और समावेशी किसान पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित करेंगे।
  • राज्यों के लिए प्रोत्साहन:
    • क्षेत्र स्तर पर प्रति शिविर ₹15,000
    • प्रति किसान आईडी ₹10
    • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना से वित्तपोषण किया जाएगा।
  • राज्यों में प्रगति: डिजिटल किसान ID जारी करने में गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य हैं।
    • असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्य अभी भी फील्ड-परीक्षण चरण से गुजर रहे हैं।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.